Posts

चित्रकूट पुलिस/ 02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया

Image
*चित्रकूट पुलिस* *02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया* *पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया* *(i). उ0नि0 सूबेदार बिन्द थाना राजापुर* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भगवानदीन पुत्र किशोर निवासी चनहट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । *बरामदगीः-* 15 लीटर अवैध कच्ची शऱाब *बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 सूबेदार बिन्द थाना राजापुर 2. आरक्षी वृन्दावन पाल 3, आरक्षी विजय पटेल 4. आरक्षी अशोक कुमार *(ii). उ0नि0 कन्हैयाबक्श सिंह थाना कोतवाली कर्वी* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त चुन्ना पुत्र रजवा निवासी खरौंध थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 08 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित केसाथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के व...

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*

Image
*आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है* *संस्थान द्वारा इन बच्चों के लिए निः शुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाया जा रहा है जहां पर 158 बच्चे शिक्षित हो रहे है। इन बच्चो कि शिक्षा शहर के व्यापारियों के सहयोग से चल रही है* इस कार्यक्रम में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार अतुल चित्रकूट जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल सदस्य नेहा,नीलम, अंतिमा,दीपक उपस्थित रहे सहयोग हेतु संपर्क करें 7408750528

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

Image
आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं विषय-लखीमपुर जनपद की गोला तहसील के अंतर्गत छोटी काशी गोला नगर एवं नगर के आस पास धार्मिक जमीनों , धार्मिक तालाबों , सरोवरों , मेला मैदान स्थित भूमि एवं सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्ज़ों से जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के सम्बंध में एवं भूमाफियायों एवं संलिप्त अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन तहसील प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर गरीब लोगों को परेशान करता है और भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं करता है गोला नगर स्थित भद्र कुंड के निकट सड़क -क एवं सड़क -ख रोड को जमीन पर प्लाटिंग करके भू माफियाओं ने बिक्री कर दी और निरंतर बिक्री की जा रही है भद्र कुंड में भी खानापूर्ति की गई ...

*सिंगाही-खीरी /तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौरंगाबाद में प्रधान प्रतिनिधि डॉ यादवेंद्र कुमार अवस्थी (नेकू) व अरुणेश कुमार अवस्थी (नानू) ने काशी दास बाबा के स्थान पर किया भव्य भंडारा जिसमें गांव के सम्मानित व्यक्ति तथा बच्चों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर गांव का क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Image
सिंगाही-खीरी तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौरंगाबाद में प्रधान प्रतिनिधि डॉ यादवेंद्र कुमार अवस्थी (नेकू) व अरुणेश कुमार अवस्थी (नानू) ने काशी दास बाबा के स्थान पर किया भव्य भंडारा जिसमें गांव के सम्मानित व्यक्ति तथा बच्चों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर गांव का क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

सबसे बड़ा दान - रक्तदान

Image
जानकारी होने पर की चित्रकूट जनपद के जिला चिकित्सालय में ब्लड की कमी हो गई है। आज स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में अपनी परहित सेवा संस्थान की टीम के साथ रक्तदान किया " सबसे बड़ा दान - रक्तदान

लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट से कस्टम टीम को बड़ी सफलता, दम्माम से लखनऊ आई फ्लाइट में मिला सोना, यात्री के पास से 1575.39 ग्राम सोना जब्त किया , बरामद सोने की कीमत लगभग 82,63,500 रुपए है, व्यक्तिगत तलाशी के दौरान यात्री के पास मिला सोना, सोने को कब्जे कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

Image
सुबह 7.10 बजे की बड़ी खबरें... ➡लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट से कस्टम टीम को बड़ी सफलता, दम्माम से लखनऊ आई फ्लाइट में मिला सोना, यात्री के पास से 1575.39 ग्राम सोना जब्त किया , बरामद सोने की कीमत लगभग 82,63,500 रुपए है, व्यक्तिगत तलाशी के दौरान यात्री के पास मिला सोना, सोने को कब्जे कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस ➡लखनऊ- बाइक सवार बदमाशों ने की लूट की कोशिश, महिला के गले से चैन लूटने में नाकाम हुए लुटेरे, गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का मामला ➡हापुड़- मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे,4 लोग घायल, मारपीट में दो महिलाओं समेत 4 लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो लोगों की हालत गम्भीर,इलाज जारी है , सिंभावली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का मामला ➡रायबरेली- देर रात अचानक मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम सुहावना, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं से कई इलाकों की बिजली गुल, सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात हुआ प्रभावित ➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पंखे में उतरे करंट लगने से हुई मौत...

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

Image
थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव चित्रकूट - पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा श्री नागेन्द्र कुमार नागर के मार्गदर्शन में उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त महेश यादव पुत्र हुबलाल यादव निवासी महौलिया मजरा इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 25 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।