*प्रेस नोट-चित्रकूट पुलिस*
*06 वाँछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 06 वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
*(i).* उ0नि0 श्री कन्हैयाबक्श सिंह थाना मऊ तथा उनके हमराहियों द्वारा मु0अ0सं0 38/2022 धारा 498ए/304 बी/323 भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट के वाँछित अभियुक्त शिवदयाल पुत्र दशरथ निवासी बबवा खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट तथा मु0अ0सं0 235/17 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के वारण्टी अभियुक्त अभिराम तिवारी पुत्र रामबचन निवासी खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री कन्हैयाबक्श सिंह थाना मऊ
2. आरक्षी अरविन्द मौर्य
3. आरक्षी इन्दल कुमार
*(ii).* उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्य थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 48/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त पप्पू केवट पुत्र सीताराम निवासी जमुना रोड कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्य थाना मऊ
2. आरक्षी धर्मेन्द्र कुशवाहा
3. आरक्षी हृदेश भारती
*(iii).* उ0नि0 श्री विपिन कुमार मिश्रा थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 60/2022 धारा 308/325/323/504/506 भादवि0 के वांछित अभियुक्त शंकरलाल पुत्र संगमलाल उर्फ खुन्नीलाल निवासी टिकराटोला थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 श्री विपिन कुमार मिश्रा थाना मऊ
2. आरक्षी देवम शुक्ला
*(iv).* प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री अवधेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री पवन कुमार प्रधान तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 34/2022 धारा 376डी/354/504/506 भादवि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्त (1) कल्याण पुत्र दया निवासी साहपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी (2) अन्नू पुत्र चन्द्रपाल निवासी कैरा पुरवा ग्राम बरूआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 श्री पवन कुमार प्रधान थाना राजापुर
2.आरक्षी विजय पटेल
*रिर्पोटर*
*धर्मेन्द्र यादव चित्रकूट
*8318943649*
आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं
आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं विषय-लखीमपुर जनपद की गोला तहसील के अंतर्गत छोटी काशी गोला नगर एवं नगर के आस पास धार्मिक जमीनों , धार्मिक तालाबों , सरोवरों , मेला मैदान स्थित भूमि एवं सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्ज़ों से जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के सम्बंध में एवं भूमाफियायों एवं संलिप्त अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन तहसील प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर गरीब लोगों को परेशान करता है और भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं करता है गोला नगर स्थित भद्र कुंड के निकट सड़क -क एवं सड़क -ख रोड को जमीन पर प्लाटिंग करके भू माफियाओं ने बिक्री कर दी और निरंतर बिक्री की जा रही है भद्र कुंड में भी खानापूर्ति की गई ...
Comments
Post a Comment