के बी मेमोरियल हॉस्पिटल तिन्निहवा बाजार उतरौला में कई बरसों से चल रहा है एक पेशेंट जिसका नाम पूजा वर्मा है ये 4 महीना प्रेगनेंट थी अचानक से पेट में दर्द होने पर अपने पति के साथ के बी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहुंची वहा के डॉक्टर ने कहा आप अल्ट्रासाउंड करवा के ले आओ तब दवा देता हु हॉस्पिटल से 100 मीटर की दूरी पर इनका (डॉक्टर साहब) ही डायग्नोस्टिक सेंटर (सहारा पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे सेंटर ) है वहा पर अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद वहा के अल्ट्रासाउंड करने वाले ने कहा की मैने रिपोर्ट डॉक्टर साहब को बता दिया है आप हॉस्पिटल जाओ

ब्रेकिंग न्यूज उतरौला के बी मेमोरियल हॉस्पिटल तिन्निहवा बाजार उतरौला में कई बरसों से चल रहा है एक पेशेंट जिसका नाम पूजा वर्मा है ये 4 महीना प्रेगनेंट थी अचानक से पेट में दर्द होने पर अपने पति के साथ के बी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहुंची वहा के डॉक्टर ने कहा आप अल्ट्रासाउंड करवा के ले आओ तब दवा देता हु हॉस्पिटल से 100 मीटर की दूरी पर इनका (डॉक्टर साहब) ही डायग्नोस्टिक सेंटर (सहारा पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे सेंटर ) है वहा पर अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद वहा के अल्ट्रासाउंड करने वाले ने कहा की मैने रिपोर्ट डॉक्टर साहब को बता दिया है आप हॉस्पिटल जाओ
हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने बताया की आपका बच्चा पेट में मर गया है और वह सड़ रहा है इसी वजह से पेट में दर्द है इनका इमरजेंसी में डीएनसी ( सफाई) करना पड़ेगा नही तो मरीज के जान का खतरा है इतना सुनने के बाद ही पेशेंट डर गया पेशेंट कहती रही की मेरा बच्चा जिंदा है लेकिन डॉक्टर ने पैसे के लालच में एक बात भी नहीं सुनी और डॉक्टर ने किसी को बुला कर डीएनसी करवा दिया और दवा देकर घर भेज दिया लेकिन मरीज कि हालत बिगड़ती जा रही थी ब्लीडिंड ज्यादा हो रही थी पेशेंट फिर दोबारा दिखाने आया डॉक्टर फिर से अल्ट्रासाउंड के लिए बोला और अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद डॉक्टर साहब ने कहा की डीएनसी फिर से करनी पड़ेगी डाक्टर साहब ने फिर से डीएनसी करवाया और दवा देकर घर भेज दिया लेकिन मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी इसी तरह 7 दिन तक डॉक्टर फसा कर रखा और पैसा लूटता रहा 12 मार्च को हालत ज्यादा बिगड़ गई मरीज का पेट बहुत ज्यादा फूल गया था तो डॉक्टर असफाक मालिक ने जवाब दे दिया की कही अलग जा कर दिखा लीजिए मरीज की हालत ज्यादा खराब देख कर एससीपीएम हॉस्पिटल गोंडा में लाकर डॉक्टर ओ एन पांडे सर को इमरजेंसी में दिखाया गया उन्होंने तुरंत अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा अल्ट्रासाउंड करने के बाद पता चला की ओबरी और इंटेस्टाइन कट गई है डीएनसी गलत तरीके से हुआ है इनका तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा नही तो 1 से 2 घंटे में पेशेंट डेड हो सकता है तुरंत ऑपरेशन करवाया गया जिसमे लग भाग 2 लीटर मवाद निकाला गया आज 24 मार्च तक पेशेंट इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती हैअभी भी पेट में से मवाद आ रहा है जिसका 8 लाख रुपया खर्च हो चुका है मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना खेत गिरवी रखकर इलाज करवा रहा है इस सारे परकरण का मरीज का वीडियो रिकॉर्ड मौजूद है जिसका प्रसारण बहुत जल्द किया जाएगा मरीज प्रशासन को डॉक्टर के खिलाफ धारा 302 लगा कर हॉस्पिटल बंद करवाने का मांग कर रहा है रिपोर्ट शिव शरण पांडे

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*