रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की हुई मौत

*अपडेट बहराइच* *रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की हुई मौत
* बहराइच। कोतवाली नगर के तिकोनी बाग में मंगलवार दोपहर में स्कूटी सवार शिक्षिका को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मौके पर ही शिक्षिका और उसके छह माह के बेटे की मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। शहर के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज निवासी पूनम कश्यप 38 साल तेजवापूर विकास खंड ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। मंगलवार को शिक्षिका स्कूल पढ़ाने गई थी। साथ में छह माह का मासूम भी था। स्कूल में अवकाश होने पर दोपहर बाद पति शकील स्कूटी लेकर स्कूल पूनम को लाने गया। स्कूटी से सभी घर आ रहे थे। कोतवाली नगर के तिकोनी बाग मार्ग पर स्कूटी सवार पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मौके पर मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष, मंत्री विजय उपाध्याय , मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्ता समेत अन्य पहुंचे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*