विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पानसेमल से बने हुए रवाना*

स्थान बड़वानी *
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मालवा प्रांत कब शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आज से मनावर में प्रारंभ होने जा रहा है पानसेमल से छेड़ दी दिया उस में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजक दीक्षा शुक्ला के साथ पानसेमल से बहनें वर्ग में शामिल होगी। उन्होंने मनावर में होने वाले शौर्य प्रशिक्षण के दौरान सिखाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। समाज में मातृशक्ति नारी शक्ति को सर्दुड बनाने हेतु संगठन द्वारा निरंतर कार्य कर रहे। उन्होंने नारी शक्ति को आत्मरक्षा के विकास एवं बौद्धिक रूप से उन्हें मजबूत करने की बात भी कही। मनावर में होने वाले प्रशिक्षण छह दिवसीय रहेगा। प्रशिक्षण में विषय परिस्थितियों से लड़ने के लिए उन्हें सभी तैयार किया जाएगा। जो 25 मार्च को 31 मार्च तक आयोजित रहेगा। प्रांत से विभिन्न स्थानों से प्रशिक्षण हेतु बहने शामिल होगी। इस दौरान विहिप जिला मंत्री रविंद्र मराठी मातृशक्ति प्रखंड संयोजक रंजना कुश चौहान दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक दीक्षा शुक्ला सहित अन्य माताएं एवं बने मौजूद रहे *बड़वानी से रघुनाथ सेन की चीफ ब्यूरो की रिपोर्*

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*