लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे उत्तराखंड, शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे CM योगी, कल दोपहर 1 बजे जॉलीग्रांट पहुंचेंगे CM योगी, सीएम योगी हेलीकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचेंगे।

रात 10 बजे का फाइनल बुलेटिन................... ➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे उत्तराखंड, शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे CM योगी, कल दोपहर 1 बजे जॉलीग्रांट पहुंचेंगे CM योगी, सीएम योगी हेलीकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचेंगे।
➡अमेठी- 12वीं की छात्रा ने अमेठी सांसद से लगाई गुहार,24 मार्च से होनी है यूपी बोर्ड की परीक्षा- छात्रा,स्कूल प्रबंधन पर एडमिट कार्ड न देने का आरोप,परिजनों ने डीएम,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट से की शिकायत,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज का है मामला। ➡लखीमपुर- सपा MLC प्रत्याशी का पर्चा निरस्त मामला,सपा प्रत्याशी ने डीएम पर आरोप लगाए,DM के कहने पर दूसरा शपथ पत्र दिया-अऩुराग,सरकार के दबाव में पर्चा निरस्त किया गया-अनुराग,नोटरी अधिवक्ता पर कार्रवाई करे प्रशासन-अनुराग। ➡लखीमपुर- MLC चुनाव को लेकर सपा को बड़ा झटका,सपा प्रत्याशी अनुराग वर्मा का नामांकन खारिज,आरओ ने सपा के तीनों पर्चे खारिज किए,नोटरी लाइसेंस का रिन्यूवल न होने से पर्चे अवैध,भाजपा MLC प्रत्याशी ने दाखिल की थी आपत्ति। ➡उन्नाव- उन्नाव नगर पालिका का एक और कारनामा, करोड़ों की लागत के ट्रिपर लोडर हो रहे कबाड़, खरीद के 10 माह बाद भी नहीं हो रहा संचालन, दर्जनों ट्रिपर लोडर के कई पार्ट्स हो चुके गायब, जलकल विभाग के मैदान में खड़े सभी ट्रिपर। ➡अलीगढ़- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों पक्षों के बीच 20 राउंड से अधिक फायरिंग, ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस, थाना लोधा इलाके के गांव मूसेपुर की घटना। ➡गाजियाबाद- लोनी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल, रिटायर्ड दारोगा की हत्या में शामिल थे बदमाश, कल लोनी बॉर्डर में दारोगा की हत्या की थी, बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर हुई मुठभेड़। ➡रामपुर- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के 4 युवक हुए घायल, टांडा थाना इलाके के काजीपुरा की घटना। ➡आगरा- व्यापारी का बैग काटकर 6 लाख की चोरी,2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,सादाबाद का व्यापारी आ रहा था आगरा,आगरा के थाना खंडोली इलाके का मामला। ➡मुरादाबाद- निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर जसवंत का पर्चा खारिज, मुरादाबाद बिजनौर सीट से प्रत्याशी थीं किन्नर जसवंत, भाजपा पर लगाया पर्चा कैंसिल कराने का आरोप। ----------------------------------------Shiv shran gonda

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*