*30 रुपये में एक अंडा, 200 रुपये किलो आलू... मुसीबतों से घिरा श्रीलंका!*...

*30 रुपये में एक अंडा, 200 रुपये किलो आलू... मुसीबतों से घिरा श्रीलंका!*...
श्रीलंका में हालात बदतर होते जा रहे हैं. देश में रोजमर्रा की जरूरत के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई का आलम ये है कि देश में आलू का भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. देश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत के चलते दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है और एक किलोग्राम मिल्क पाउडर की कीमत 1900 रुपये तक पहुंच गई है. यहां एक अंडा 30 रुपये में मिल रहा है. देश में एक किलोग्राम चावल की कीमत 500 रुपये तक पहुंच गई है. नारियल के तेल के दाम 850 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. चीनी ढाई सौ रुपये किलो में मिल रही है. मिर्च 700 रुपये किलो में बिक रही है. यहां तक कि 1 कप चाय 100 रुपये की मिल रही है. 400 ग्राम के दूध का पैकेट 790 रुपये में मिल रहा है. श्रीलंका की करीब सवा दो करोड़ की आबादी के सामने जिंदगी का संकट आ खड़ा हुआ है. दूसरी ओर, सरकार पाबंदियों के सहारे जनता लोगों के आक्रोश को दबाने में लग गई है. हिंसा के डर से लोगों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. सड़कों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. रिपोर्ट शिव शरण गोंडा

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*