पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों को वितरण किये बॉडी वार्म कैमरा, वाहन चेकिंग से लेकर घटनास्थल तक कैमरे से होगी निगरानीः-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों को वितरण किये बॉडी वार्म कैमरा, वाहन चेकिंग से लेकर घटनास्थल तक कैमरे से होगी निगरानीः-
आज दिनांक 24.04.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों को बॉडी वार्म कैमरा दिये जो कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनायेगा, वाहन चेकिंग से लेकर घटनास्थल तक कैमरे से निगरानी कि जायेगी। ये पुलिस की वर्दी पर लगे रहेगे। प्रतिदिन कैमरे का डाटा कैमरें में रिकार्ड रहेगा। इसमें बातचीत के साथ वीडियो रिकार्डिग होगी। यदि कैमरे में अभद्रता की बात रिकॉर्ड मिलेगी तो ये आरोपी पर भारी पड़ेगी। आधुनिक संसाधन से लैस हो रही गोण्डा पुलिस पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया कि तकनीक के दौर में पुलिस को आधुनिक संसाधन से लैस किया जा रहा है। पुलिस को वार्म कैमरे दिए गए हैं। जिनमें वाहन चैकिंग से लेकर घटना स्थल की निगरानी हो सकेगी। अनावश्यक आरोप प्रत्यारोप से राहत मिलेगी। जिससे तनावमुक्त होकर पुलिस कर्मी ड्यूटी कर जनता को सुरक्षित माहौल दे सकेगे।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*