यूपी STF को मिली सफलता, हत्या में वाँछिद चल रहे 50 हज़ार इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग यूपी STF को मिली सफलता, हत्या में वाँछिद चल रहे 50 हज़ार इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार
वर्ष-2019 में हुई हत्या की घटना में वांछित एवं जनपद गोरखपुर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी को stf ने किया गिरफ्तार Stf द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त जयप्रकाश यादव थानां हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है Stf ने अभ्युक्त जयप्रकाश को भीटी रावत चौराहा पुल के नीचे एनएच-28, गोरखपुर से किया गिरफ्तार रिपोर्ट शिव शरण गोंडा

Comments

Popular posts from this blog

आज दिनाँक 18/05/2022 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय गोला जनपद लखीमपुर खीरी के माध्यम से दिया गया जिसमें आज गोला तहसील के उपजिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गोला तहसील के तहसीलदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे संगठन की तरफ से की गई हैं

थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया इंडिया न्यूज़ पब्लिक टीवी 24 /धर्मेंद्र यादव

आज दिनांक 06/06/022 को मानिकपुर बहिलपुरवा* *मडाइयन के बिजाहना कोलान में रुकमणी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र वितरण किए गए संस्थान द्वारा ऐसे ही शहर के लोगो के* *घर पहुंच कर उनके द्वारा दिए गए वस्त्रों को एकत्रित करके* *उनको संस्थान के सदस्यों के द्वारा छांट कर कर ऐसे ही गरीब बस्तियों में पहुंच कर वितरण करती है*